आतंकियों की पहचान के लिए ‘गाजियाबाद के कवि’ को नियुक्त कर लें प्रधानमंत्री’ : केजरीवाल

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहयोगी से आलोचक बने कवि कुमार विश्वास के बयान का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। यूपी चुनावों के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को उन्हें (कुमार विश्वास) बतौर वन-मैन फोर्स आतंकवादियों की पहचान का जिम्मा सौंप देना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सभी एजेंसियों से छापे मरवाए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के एक कवि ने सपना देखा कि केजरीवाल आतंकवादी हैं।

बकौल केजरीवाल, मैंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा। आपकी ईडी को नहीं पता चला, रॉ और सीबीआई को पता नहीं चला। आप ऐसा करो कि इन सारी एजेंसियों को बंद कर दो और उस कवि को ही रख लो। वही बता दिया करेगा कि सपने में क्या आ रहा है।