उत्तरप्रदेश। गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमे में अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है।
अली के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है। पुलिस ने नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अतीक के रिश्तेदार असद, करीबी आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत इनाम घोषित किया है। गौरतलब है कि अतीक अहमद रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर आरोपों में साबरमती जेल में बंद हैं। इसके अलावा अतिका का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी फरार चल रहा है।
इस बीच छोटे बेटे अली के खिलाफ उनके ही रिश्तेदार जीशान ने करेली थाने में लिखित शिकायत करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में अली व उनके अन्य साथियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है।