अयोध्या में प्रोटोकॉल तोड़ दलित के घर पहुंचे PM मोदी, परिवार के साथ पी चाय, जानिए इस मांझी परिवार को

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अयोध्या। शनिवार को PM मोदी अयोध्या दौरे पर रहे। अचानक प्रोटोकॉल तोड़ वे एक दलित के घर जा पहुंचे। उस परिवार के साथ चाय पी। इससे सभी हैरत में पड़ गए।

बता दें कि, पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच प्रोटोकॉल तोड़ते हुए दलित परिवार से मुलाकात की। पीएम मोदी ने परिवार के साथ चाय भी पी। पीएम मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग से राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों से मुलाकत की और उनके साथ चाय भी पी।

मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पीने के बाद कहा कि ”चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है।” प्रधानमंत्री ने पीएम उज्ज्वला योजना लाभार्थी मीरा से पूछा कि आपको किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें दुलारा। इसके साथ ही मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती का हाल-चाल जाना।

इस पर मीरा ने मोदी से कहा कि ‘‘मुझे नि:शुल्‍क गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, ”पहले मेरा कच्चा घर था, पर अब पक्का हो चुका है। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस मौके पर मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग तस्वीर भी खिंचवाई। उनके पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। 

पीएम मोदी को अपने बीच पाकर परिवार भी काफी खुश था। मीरा के पति सूरज मांझी ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम मोदी हमारे घर आए थे। ऐसा लग रहा है कि जैसे में कोई सपना देख रहा हूं। 

सूरज मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। उनके पिता धनीराम मांझी हैं, जोकि गोताखोर हैं। पीएम आवास मिलने से पहले वे जर्जर मकान में रहते थे। बरसात के दिनों में घर में पानी भर जाता था। पीएम आवास मिलने के बाद उनकी स्थिति सुधरी।

इससे पहले पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान पीएम मोदी कई यात्रियों के साथ बातचीत करते नजर आए। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।