कोलकाता। ईडन गार्डन में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (65) की बदौलत 184/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में निकोलस पूरन (61) की शानदार पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी। 15 ओवर्स में 98 रन ही बनाने के बावजूद भारत ने 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार (65) और वेंकटेश (35*) ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रन जोड़े थे।
जवाब में वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 68 रन बनाकर धुंआधार शुरुआत की थी। हालांकि, पूरन (61) और रोमारियो शेफर्ड (29) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका और वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी।
सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। उनकी पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल है। बता दें, रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार नौवां टी-20 मैच जीता है।