दोस्त महंगी गाड़ियों से आते थे स्कूल, जलन के कारण छात्र करने लगा ये काम

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर। इंदौर के पलासिया थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़के के पास बाइक नहीं थी और उसके दोस्त महंगी गाड़ियों से स्कूल आते थे। जलन के कारण उसने दो गाड़ियां चोरी कर ली।

पुलिस के मुताबिक, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सूरज नगर में नानी के पास रहता है। उसके दोस्त नए-नए मॉडल की गाड़ियों से स्कूल आते हैं और होने से उसे चिढ़ाते थे। उसके पिता प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते हैं, इसलिए उनकी बाइक खरीदने की स्थिति नहीं थी। इसलिए उसके मन में गाड़ी चुराने का ख्याल आया और एक दिन टेलीफोन नगर से बाइक चुरा कर फरार हो गया।

दूसरे दिन वह बाइक के साथ स्कूल पहुंचा तो उसने दोस्तों से कहा उसके पिता ने बाइक दिला दी है। वह दोस्तों के साथ घूमा और फोटो खिंचवाए। फिर अचानक बाइक खराब हो गई, तब वह बाइक को लेकर मैकेनिक के पास पहुंचा। मैकेनिक को उस पर शक हुआ। मैकेनिक ने जब उससे पूछताछ की तो वह फरार हो गया। अगले दिन वह फिर टेलीफोन नगर पहुंचा और एक स्कूटर लेकर फरार हो गया।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और आरोपी नाबालिग को सूरज नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दो गाड़ियां चुरा चुका है, जिसे पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ कर भागना पड़ा।