बैंकों ने जिले के हर प्रखंड में एक गांव को लिया गोद, लगा जागरुकता शिविर

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। रिजर्व बैंक के निर्देश पर गिरि‍डीह जिले के 13 प्रखंड के एक-एक गांव को बैंकों ने गोद लिया है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने 3, स्टेट बैंक ने 3, बैंक ऑफ इंडिया ने 3, इंडियन बैंक ने 2, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1, यूनियन बैंक ने 1 गांव को गोद लिया है। उक्‍त बातें अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कही।

झारखंड ग्रामीण बैंक की जमुआ शाखा ने ग्राम खरगडीहा को, इंडियन बैंक की गावां शाखा ने प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव अमतरो को, स्टेट बैंक की तिसरी शाखा ने ग्राम कोरियामो को, यूनियन बैंक की बेंगाबाद शाखा ने ग्राम हुंडरडटवा को, बैंक ऑफ इंडिया की गांडेय शाखा ने ग्राम शीतला को, बैंक ऑफ बड़ौदा की देवरी शाखा ने ग्राम मलडीहा को, स्टेट बैंक की धनवार शाखा ने ग्राम गोसाई रायडीह को, बैंक ऑफ इंडिया की बरहमसिया मोड़ शाखा ने ग्राम घुज्जी को, झारखंड ग्रामीण बैंक की सरिया शाखा ने ग्राम कारीपहाडी को, स्टेट बैंक की बगोदर शाखा ने ग्राम मंझिलाडीह को, इंडियन बैंक की डुमरी शाखा ने ग्राम तम्बागुरियो को, झारखंड ग्रामीण बैंक की कठवारा शाखा ने ग्राम कुम्हरलालो को और बैंक ऑफ इंडिया की कोलडीहा शाखा ने ग्राम पपरवाटांड़ को गोद लिया है।

बैंक ऑफ इंडिया की देवरी शाखा ने चयनित गांव मलडीहा के पंचायत सचिवालय में वितीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया। शाखा प्रबंधक मनीषा कुमारी ने ग्रामीणों को साइबर क्राईम और इनसे सुरक्षा के तरीके, सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना, जनधन खाता, बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की ऋण सहित विभिन्न प्रकार की योजना, कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मलडीहा को बैंक ऑफ बड़ौदा देवरी ने गोद लिया है। गांव के हर जरूरतमंद ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार लोन उपलब्ध कराया जाएगा। योजनाओं का लाभ उठायें। सामाजिक सुरक्षा स्कीम के लाभ से पूरे गांव को आच्छादित किया जायेगा।

बैंक ऑफ इंडिया देवरी शाखा प्रबंधक ईरशाद अंजुम ने कहा कि बीसी बैंक का एक सहयोगी अंग है। इनके माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक बैंक की सेवा, सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर में बीसी पुरुषोत्तम प्रसाद चौधरी ने  10 ग्रामीणों का प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 4 ग्रामीणों का अटल पेंशन योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। बैंक अधिकारियों ने 4 स्वयं सहायता समूह का लिंकेज किया। दो किसान को केसीसी की स्वीकृति दी गई। पांच विद्यार्थी का खाता खोला गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन महतो सहित अन्य ने भी विचार रखें। इस अवसर पर बैंक सखी निभा कुमारी, कुसुम देवी, शीला देवी, रेखा देवी, पूनम देवी, सोनी देवी सहित आजीविका सखी मंडल की महिलाएं, बीसी आदि ग्रामीण मौजूद थे।