आशीष कुमार सिंह ने ली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता

बिहार
Spread the love

पटना। आशीष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कराया। उन्‍होंने कहा कि सिंह के जुड़ने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

पिंटू ने कहा रालोजपा के सिद्धांत और राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी के एक सिपाही के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेवारी सौपी जाएगा, उसका ईमानदारीपूर्वक और निःस्वार्थ भाव के पालन करूंगा। राज्‍य में पार्टी का विस्तार करूंगा।

मौके पर हाजीपुर से शिवम कुमार समेत दर्जन भर से ज्यादा सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जियालाल और मीडिया प्रभारी डॉ धनोज कुमार ने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है। नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग लगातार जुड़ रहे हैं।

झारखंड से आशीष कुमार सिंह, आशीष सिंह रघुवंशी, राजिक अंसारी, हाजीपुर से शिवम कुमार सिंह, अनुज यादव, पटना से पटना से आजाद सिंह एवं टिंकू खान, छपरा से पंकज यादव, मधुबनी से राघव सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।