कोलकाता। डाबर इंडिया ने सुपरफूड्स सीड्स कैटेगरी के तहत स्नैक्स की रेंज के लॉन्च के साथ अपने रियल पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस रेंज में ‘रियल हेल्थ चिया सीड्स’ और ‘रियल हेल्थ पम्पकिन सीड्स’ शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्नैक्स उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के आहार के साथ सेहतमंद सप्लीमेन्ट्स के विकल्प उपलब्ध कराएंगे।
डाबर इंडिया के मार्केटिंग हेड (फूड्स एंड बेवरेजेज) मयंक कुमार ने कहा, ‘भारत में सेहत के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। आज लोग सक्रिय जीवनशैली के साथ ऐसे स्नैक्स की उम्मीद रखते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी हों। रियल हेल्थ सीड्स पोर्ट्फोलियो के लॉन्च के साथ हम उपभोक्ताओं के लिए सेहतमंद एवं स्वादिष्ट स्नैक्स के विकल्प लेकर आए हैं, जो उनके स्नैकिंग के अनुभव को बेहतरीन बना देंगे।‘
रियल चिया सीड्स के 250 ग्राम के पैक की कीमत 300 रुपये है। रियल पम्पकिन सीड्स का रोस्टेड वेरिएन्ट 250 ग्राम के पैक में 380 रुपये में उपलब्ध होगा। यह प्रोडक्ट वर्तमान में अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें अन्य सेल्स चैनल्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा।