इंतजार खत्मः सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां ऐसे चेक करें डिटेल

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिया है।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे।

यहां बता दें कि रिजल्ट, ऑनलाइन चेक करने के लिए अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। यह लिंक थोड़ी देर में एक्टिव कर दिया जाएगा।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी। पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। अब सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।