बीपीओ विपिन कुमार 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

गुमला। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय घाघरा के बीपीओ विपिन कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह बिल के भुगतान के लिए ठीकेदार से पैसे मांग रहा था।

घाघरा थाना क्षेत्र के रकीजाम टोली निवासी संतोष साहू ने इस बारे में ब्‍यूरो से शिकायत की थी। उसकी शिकायत पर ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी से सत्‍यापन कराया गया था। इसके बाद 10 फरवरी को मामला दर्ज किया गया।

ब्‍यूरो की टीम ने 11 फरवरी को कार्रवाई करते हुए घाघरा प्रखंड कार्यालय के आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए विपिन कुमार को 5,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

संतोष साहू को आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य मिला था। उक्त परियोजना की प्राक्कलित राशि 6,72777 रुपये थी। इसके भुगतान के एवज में बीपीओ ने रिश्वत के रूप में 5,000 रुपये की मांग की थी।