देश के 36,428 जनजाति बहुल गांवों का होगा एकीकृत विकास : अर्जुन मुंडा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक के मंत्रालय के कार्य योजनाओं की में विस्तृत जानकारी दी। मुंडा आज दिल्ली स्थित अपने आवास में प्रेस से बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के समग्र विकास की दृष्टि से कार्य शुरू हुआ है।

मुंडा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में हमारा संकल्प है कि जनजातीय समाज मूलधारा से जुड़कर विकासात्मक लक्ष्य प्राप्त करे। प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय एक लक्ष्य निर्धारित कर रहा है, ताकि जनजातीय गांवों का सीधा विकास हो।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नये उत्साह और नये लक्ष्य के साथ 36,428 जनजाति बहुल गांवों के एकीकृत विकास के लिए चिन्‍ह‍ित किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण और रोजगार को ध्यान में रखकर आगामी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।

मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास मंत्र को अपनाकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को मूल मानकर जनजातीय समाज के विकास की रणनीति तैयार की जा रही हैं। प्रधानमंत्री आदर्श आदी ग्राम योजना हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें TRIFED के माध्यम से सीधे जनजातीय गांवों में विकास का लक्ष्य पूरा करेंगे।