कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, बजाने लगे झाल, देखें वीडियो

देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। वहां पीएम मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया।। इससे पहले सुबह पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने वहां स्थित रविदास मंदिर में पूजा की थी। सीएम ने वहां सुबह चार बजे दर्शन किए थे।

इसके अलावा आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे।रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया। बनारस के ही सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था। यहां हर साल रविदास जयंती पर समारोह होता है। इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु आते हैं।