डीजीएमएस के डायरेक्टर ने बसंत पंचमी पर जरूरतमंदों को कराया भोजन

झारखंड
Spread the love

धनबाद। समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के प्रतिदिन जरूरतमंद को भोजन कराया जाता है। बसंत पंचमी पर भी यह सिलसिला जारी रहा। डीजीएमएस के डायरेक्टर पीके कुंडू ने बसंत पंचमी के पर्व को एक अनोखा तरीका से मनाते हुए अपनी पत्नी श्रीमती केया कुंडू के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन कराया।

डायरेक्‍टर ने धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोर में बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन का पैकेट बांटे। उन्होंने 120 जरूरतमंद को पैकेट दिए। भोजन में गरमा-गरम पुड़ी, सब्जी और बुंदिया था। इस मौके पर कुंडू ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इससे मन की अलग शांति मिलती है।

कार्यक्रम में संस्था के अध्‍यक्ष प्रभाष चंद्र, सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्‍यक्ष सुमित अग्रवाल, रॉबिन चटर्जी, समीर सरकार, अरबिंदो बनर्जी, अभय कुमार, दीपांकर बनर्जी,  राजीव कुमार शर्मा, अतुल कुमार तिवारी, आनंद कुमार गौरव, गौरीशंकर पांडे, मुन्ना खान और नील कमल खवास भी मौजूद थे।