मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने स्वर्ण व्यवसायियों के बीच लाठी और ह्विसिल का वितरण किया। जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बिहार में बीते दिनों कई व्यापारियों की हत्या हो चुकी है और अब भी यह सिलसिला जारी है।
सर्राफा मंडी में व्यवसायियों के बीच लाठी व ह्विसिल वितरण करते हुए उन सभी को एकजुट होकर बंदूक से लैस अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। नगर विधायक ने इस कंपकपाती ठंड में शहर के सभी लोगों से अपील की कि वे संगठित होकर अपने मुहल्ले में रात्रि गश्ती करें। इससे काफी हद तक चोरी, डकैती और अन्य अपराध पर काबू पाया जा सकता है।