मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्द ही मेगा स्किल सेंटर खोले जायेंगे। यहां नये कौशल का प्रशिक्षण पाकर अधिक से अधिक युवा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
सीएम ने निर्देश दिया कि कुशल युवा केंद्रों और डीआरसीसी पर भी अन्य कामों के तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाने के लिए आंकलन कराएं। पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाएं। हर विभाग से संबंधित नयी तकनीक को भी बच्चों को बढ़ाएं। मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभाकक्ष में श्रम संसाधन और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत दोनों विभागों से कार्यान्वित होने वाली योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।