छापेमारी में बिहार के इस बीडीओ के घर से मिली अकूत संपत्ति, हैरत में हैं इओयू के अधिकारी

देश बिहार
Spread the love

सीतामढ़ी। आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी जिला स्थित बाजपट्टी के बीडीओ संजीव कुमार के दो घरों पटना और सीतामढ़ी में एक साथ छापेमारी की।

आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार के घर एक करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली। इसी सूचना पर इओयू की टीम ने संजीव के घर पर छापेमारी की। आर्थिक अपराध इकाई टीम के डीएसपी रजनीश कुमार के नेतृत्व में संजीत कुमार के पटना के धनरूआ में मनोरी स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की गई।

इसके अलावा पटना में ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह चक में बने भव्य और आलीशान निजी मकान समेत सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित प्रखंड कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि संजीव कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की दो धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।

संजीव कुमार पर आय से अधिक 96% संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार संजीत कुमार ने एक करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए की चल- अचल संपत्ति अर्जित की है।