सहारनपुर में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या

अपराध उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गाड़ी से साइड लगने पर हुए विवाद में मारपीट में एक स्थानीय पत्रकार सुधीर सैनी की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी मोटरसाईकिल से सहारनपुर आ रहा था। वहीं से एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई। फिर कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में सुधीर को काफ़ी चोट लगी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी। सुधीर सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।