भोजपुरी फिल्‍म ‘भगवा क्षत्रिय 2’ जल्द होगी रिलीज

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। भोजपुरी फिल्म ‘भगवा क्षत्रिय 2’ जल्द आने वाली है। यह भगवा क्षत्रिय का सीक्वल है। इस फिल्म में मैडी भाईजान नई अभिनेत्री ईवा के साथ नजर आयेंगे। ईवा अभिनेत्री के साथ-साथ मॉडल भी है।

पूर्वाचल फिल्म प्रोडक्शन और नेशनल फिल्म सिटी के संस्थापक एसबी श्रीवास्तव ने बताया कि अभिनेता मैडी भाईजान लगातार चार फिल्मों में दिखेंगे। सभी फिल्में पारिवारिक और मनोरंजक हैं। उन्होंने बताया कि भगवा क्षत्रिय रिटर्न्स पार्ट 2 एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

भगवा क्षत्रिय रिटर्न्स पार्ट 2 फिल्म की शूटिंग लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और वीरगंज नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं। आगामी माह में रिलीज होगी। फिल्म के सभी डिजिटल अधिकार रंगोली रिकार्ड्स कंपनी ने खरीदा है। जल्द ही फिल्म के ट्रेलर और गाने ऑफिसियल चैनल से रिलीज कि‍ये जाएंगे।