नई दिल्ली। भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2022 सीजन के बाद टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के वीमेंस डबल्स के पहले ही राउंड में हारने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।
अपनी यूक्रेनियन पार्टनर नादिया किचनोक के साथ वह एक घंटा 37 मिनट भी नहीं टिक पाईं। 4-6, 6-7 से मैच गंवा दिया। हैदराबाद में जन्मीं 35 साल की सानिया 2013 में ही सिंगल्स से रिटायरमेंट ले चुकीं हैं। सानिया ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके ढेर सारे कारण हैं।
सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में सचमुच काफी दर्द हो रहा है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके कारण ही हम हारे, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है।’ उनके अंदर प्रत्येक दिन के दबाव के लिए ऊर्जा और प्रेरणा अब पहले जैसी नहीं है।