शोध में खुलासाः इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को जल्दी चपेट में लेता है कोरोना वायरस

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कारण दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में एक रिसर्च हुई है, जिससे पता चला है कि A, B और RH + ब्लड ग्रुप वाले लोगों कोरोना के जद में जल्दी आते हैं और AB, O और RH- ब्लड ग्रुप वाले लोगों में संक्रमण का खतरा बहुत कम होता है। सर गंगा राम अस्पताल में 8 अप्रैल, 2020 और 4 अक्टूबर, 2020 के बीच 2,586 कोविड -19 सकारात्मक रोगियों का अध्ययन किया गया। ये सभी रोगी कोरोना वायरस से पीड़ित थे।

अस्पताल के डॉक्टर और विशेषज्ञों ने इस बात को जानने की कोशिश की कि आखिरकार किस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना ने जल्दी जद में ली। गंगाराम अस्‍पताल की डॉ. रश्मि राणा ने बताया कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 का एक नया वायरस है। इस अध्ययन में एबीओ और आरएच ब्लड ग्रुप के साथ कोविड-19 की संवेदनशीलता, इसके निदान और रिकवरी में लगने वाले समय और मृत्यु दर की जांच की।

सह-लेखक और अध्यक्ष डॉ विवेक रंजन ने बताया कि ब्लड ग्रुप B वाले पुरुष रोगियों में समान ब्लड ग्रुप वाली महिला रोगियों की तुलना में वायरस का खतरा अधिक पाया गया और ब्लड ग्रुप AB पाया गया।