
पटना। बिहार में रिश्वतखोरों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को बरबीघा नगर परिषद में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को 48000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार शंभू प्रसाद से बिल पास कराने के एवज में कार्यपालक पदाधिकारी ने 48000 रुपये घूस के तौर पर मांग की थी। इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से कर दी थी। निगरानी ने टीम गठित कर कार्यपालक पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब जेल भेजने की तैयारी चल रही है।