उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी ने कैराना से नाहिद हसन का टिकट काट दिया है। नाहिद की जगह सपा ने उनकी बहन इकरा को टिकट दिया है।शनिवार को ही नाहिद को यूपी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। नाहिद के ऊपर कई मुक़दमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश में कैराना विधानसभा क्षेत्र से पुलिस ने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता नाहिद हसन को गिरफ्तारी के बाद विशेष अदालत ने कल 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत केस दर्ज किया है। कैराना पुलिस के मुताबिक पिछले साल नाहिद हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें उनकी मां तबस्सुम हसन और अन्य लोग भी शामिल थे। इनमें से ज्यादातर आऱोपियों ने अपनी जमानत करा ली थी, लेकिन नाहिद हसन ने ऐसा नहीं किया था। इसके बाद कोर्ट से उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था।
फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सपा की यूपी विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट में ही नाहिद हसन का नाम कैराना सीट से उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया था और शनिवार को ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था।