मोर्चा का अल्‍टीमेटम, शिक्षकों को घोषित करें कोरोना वॉरियर्स, वर्ना बहिष्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा सचिव से शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग की है। मोर्चा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षक हर स्‍तर पर मुस्‍तैदी से काम कर रहे हैं। इसके कारण कई शिक्षकों की जान भी चली गई है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स घोषित नहीं करने की स्थिति में वे कोरोना ड्यूटी का बहिष्कार करने पर मजबूर हो जाएंगे।

झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा की संयोजक मंडली के विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, आशुतोष कुमार एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास ने संयुक्त हस्ताक्षर इस बाबत मांगपत्र सौंपा है। मोर्चा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को अन्य कर्मियों की तरह तत्काल कोरोना वारियर्स घोषित कर इसके समस्त लाभ दिये जाएं।

मोर्चा ने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी पर लगाए जाने वाले शिक्षक विभागीय दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण के मानक प्रोटोकॉल से वंचित रहने के बावजूद तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में मुस्तैदी से अपना काम कर रहे है। बावजूद इसके राज्य के अन्य कर्मियों के समान शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित नहीं किया जाना सरकार की भेदभावपूर्ण नीति परिलक्षित करती है। ऐसी स्थिति में सभी वर्ग के शिक्षक सामूहिक रूप से कोरोना ड्यूटी का बहिष्कार करने पर मजबूर हो जाएंगे।

मोर्चा ने कहा कि अभी विद्यालयों में कक्षा आठ से बारह तक की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जा रहे हैं। तदनुरूप परीक्षा की तैयारी और बेहतर परीक्षाफल को लेकर शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक पर अत्याधिक दबाव है। जिला प्रशासन द्वारा छात्रहित को ध्‍यान में रखकर ही शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जाना उपयुक्त होगा।

मोर्चा ने मांग की कि‍ कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए ही शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि के साथ 50 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने की घोषणा तत्काल की जाए। ताकि शिक्षक समग्रभाव से उक्त कार्य का संपादन करने में खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करें। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सचिव को भी सौंपी गयी है।

इस मामले को लेकर हुई बैठक में संघर्ष मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, आशुतोष कुमार, शैलेन्द्र सुमन, प्रेम प्रकाश राणा एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास आदि मौजूद थे।