टाटा स्‍टील को मिला सीआईआई इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड्स

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने टाटा स्टील को इसके उत्पाद, प्रक्रिया और व्यावसायिक नवाचार के लिए शीर्ष 25 के सर्वाधिक नवोन्वेषी (इनोवेटिव) भारतीय कंपनियों में शुमार कर पुरस्कृत किया है। प्रस्तुतिकरण की प्रक्रिया के तहत संस्थान में नवोन्वेषी संस्कृति (इनोवेटिव कल्चर) प्रदर्शित करने के लिए नवाचार के कई मामले प्रस्तुत किये गये। इनमें दो बेहतरीन नवाचार मामले ‘अपनी तरह का पहला 5 टन प्रति दिन कार्बन डायऑक्साइड कैप्चर प्लांट’ और ‘सिंटर मेकिंग में दुनिया का पहला डिजिटल ट्विन’ शामिल थे। 

यह पुरस्कार उन सभी प्रकार की नई प्रक्रिया, उत्पाद, सेवा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और दृष्टिकोणों का मूल्यांकन करता है, जिन्होंने उद्योग के भीतर या पूरे क्षेत्र में ठोस परिणाम दिये हैं या आमूलचूल परिवर्तन किये हैं। टाटा स्टील को डीएसटी-सीआईआई टेक्नोलॉजी समिट 2021 के 27वें संस्करण के दौरान आयोजित एक वर्चुअल अवार्ड समारोह में ’सीआईआई इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष और सीआईआई इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड्स 2021 के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने सचिव, डीएसटी-भारत सरकार डॉ एस चंद्रशेखर के साथ टाटा स्टील को पुरस्कार सौंपा।

इस सम्मान पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस) डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी ने कहा, ‘यह एक सम्मान की बात है कि सीआईआई ने मैन्युफैक्चरिंग एवं इनोवेशन में उत्कृष्टता के लिए हमें सम्मानित किया है। लार्ज मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी में एक संयुक्त विजेता घोषित किया है। इनोवेशन सामाजिक-आर्थिक विकास का इंजन है और किसी भी उद्योग में व्यवसाय की निरंतरता, उत्पादकता और भविष्य की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण लीवर है। हम अपने संस्थान के प्रमुख स्तंभ के रूप में मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटलाइजेशन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस जारी रखेंगे। यह पुरस्कार मूल्य निर्माण और कॉर्पोरेट नागरिकता के लिए एक वैश्विक स्टील उद्योग में बेंचमार्क बनने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’