कर्नाटक। कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस के शीर्ष 33 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस ‘वॉक फॉर वॉटर’ मार्च के दौरान नियमों के उल्लंघन, गैर कानूनी रूप से जमा होने, मानव-जीवन और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में लिखा गया है। कांग्रेस नेता, मेकेदातु पेयजल परियोजना को लागू करने की मांग कर रहे थे।
एफआईआर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सिद्दारम्मैया और वीरप्पा मोइली समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। 164 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दूसरे दिन डीके शिवकुमार ने कहा था कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य इस पदयात्रा को रोकना है।