नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच करेगी। इससे सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है।
जानकारी हो कि पिछले हफ्ते पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी। इसकी जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने समिति में चंडीगढ़ के डीजीपी, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) को शामिल करने का प्रस्ताव रखा।