टीबी को हराने के लिए चार गुणा किया गया बजट: डॉ. हर्षवर्धन

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश एक जुट होकर टीबी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा, तो हम समय रहते इस पर जीत हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश को एक जनवरी 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व तपेदिक दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि देश में दो जिले पूरी तरह से टीबी की मुक्ति हो गए हैं।

यह बड़ा कदम है और समय रहते हमें पूरे देश को इस बीमारी से मुक्त करना है। देश में स्वास्थ्य का बजट 137 प्रतिशत बढ़ाया गया है। वही, टीबी के लिए बजट को चार गुना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत टीबी को खत्म करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय लक्ष्य 2030 से पांच साल पहले 2025 में ही जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी को अपना योगदान करना चाहिए।