पंजाब। पंजाब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पंजाब के मुख्य सचिव ने सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्रीय गृह सचिव को लिखित रिपोर्ट सौंपी है। मुख्य सचिव ने बताया कि मामले में पुलिस केस दर्ज किया गया है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।