कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं। शुरुआत में यह सिर्फ एक तलाशी अभियान था जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने कुलगाम के ओके गांव में घेराबंदी की थी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे और दोनों कई हमलों में शामिल रहे थे।