नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी में रजिस्टर्ड एक लाख से अधिक गाड़ियां दूसरे राज्यों में दौड़ेगी। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन की गाड़ियां शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि पहले हम डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों को NOC नहीं दे रहे थे। ऐसी पुरानी गाड़ियों को हमने दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए NOC देना शुरू किया है, जहां ऐसी गाड़ियों पर रोक नहीं है।
गहलोत ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद ऐसी लगभग 1 लाख से ज्यादा पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ये गाड़ियां अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ सकती हैं। दिल्ली से NOC लेने के बाद इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्य में कराना होगा।