नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होनी वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को भी चुना गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज केशव महाराज टीम के उपकप्तान बने रहेंगे। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया अब तक फिट नहीं हो सके हैं और वे वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले पार्नेल को भी टीम में शामिल किया गया है। एक वनडे मैच खेल चुके जुबैर हमजा को भी टीम में चुना गया है।
*दक्षिण अफ्रीका की टीम* :
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन और काइल वेरेने।
बता दें, रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम वनडे सीरीज में खेलेगी।
*भारतीय टीम* :
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।