मुंबई। कोरोना वायरस के असर के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म इंडस्ट्री में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसके बावजूद जनवरी में कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। प्रभास और पूजा हेगड़े पैन इंडिया फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘अटैक’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 28 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विवेक रंजन अग्निहोत्री काफी समय से अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी।