नए साल पर 12 करोड़ किसानों को तोहफा : जारी हुई पीएम किसान की 10वीं किस्‍त

देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 12:30 बजे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी है. साल के पहले दिन देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों को यह खुशखबरी मिली है. योजना के सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में 10वीं किस्‍त के तहत दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN Yojana) के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. अब तक इस योजना के तहत 9 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर (DBT) कर चुकी है.

* ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम*

सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट * https://pmkisan.gov.in * पर जाएं. इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा. – Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.

फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करने पर लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.