नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार दोबारा चर्चा में है। बीजेपी की आंतरिक शिकायत समिति की एक एडवाइजरी पर विवाद शुरू हो गया है। एडवाइजरी में लड़कियों को सेक्शुअल हैरेसमेंट से बचने के लिए पुरुषों से दूरी बना कर रखने के लिए कहा गया है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कहा- यह एडवाइजरी विक्टिम ब्लेमिंग करने वाली विचारधारा को सामने लाती है। ‘इससे कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि महिलाओं के लिए यूनिवर्सिटी और असुरक्षित होगी।’
