
बंगलुरु। बंगलूरु में एक शख्स के साथ हम दिल दे चुके सनम फिल्म से मिलती-जुलती कहानी जैसा हुआ है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई। यह मामला एक हफ्ता पुराना है। इस शादी का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। वीडियो के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी की शादी बंगलूरु में करवाई। शख्स का नाम विकास कुमार है, जो जमुई के बलथर गांव का रहने वाला है।
विकास कुमार बंगलूरु में नौकरी करता था और शादी के बाद पत्नी के साथ बंगलूरु में ही रहता था। उसकी की ये दूसरी शादी है। पहली पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद उसने शिवानी नाम की लड़की से दो साल पहले शादी की थी। लेकिन ट्विस्ट तब आया जब प्रेमी उससे मिलने के लिए बंगलूरु पहुँच गया। ये बात जानने के बाद उसने पत्नी के सामने आपत्ति जताई, लेकिन पत्नी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया, और प्रेमी से मिलती रही।
पत्नी की जिद से परेशान होकर विकास ने प्रेमी से पत्नी की शादी करवाने की बात कही। तब दोनों ने हामी भर दी। इसके बाद उसने स्थानीय लोगों के सामने पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी।