नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। दिनेश मोंगिया पंजाब के रहने वाले हैं जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हैं। मोंगिया भारत की ओर से 57 एक दिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है। मोंगिया ने अंतिम वनडे 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
