सोशल मीडिया पर सेल्फी हुआ वायरल, अब युवक को ढूंढ रही पुलिस, जानें वजह

उत्तर प्रदेश देश वायरल
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया पर सेल्‍फी लेकर हर कोई अपनी तस्‍वीर डालता है। हालांकि एक युवक का सेल्‍फी वायरल हुआ तो पुलिस उसे ढूंढने लगी। फोटो वायरल होने के मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो तमंचे के साथ वायरल हुई। इसपर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लि‍या। अमृतपुर थानाध्यक्ष को आड़े हाथों लिया। मामले की छानबीन करते हुए क्षेत्र के गांव गलारपुर पंहुचे।

वायरल सेल्‍फी

वहां पहुंचने पर युवक की पहचान हो गई। फिर उसके घर दबिश दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही युवक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक तीन दिन पहले ही नौकरी के लिये गया है। थानाध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।