अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 दिसंबर को फर्रुखाबाद के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज आ रहे हैं। इसकी जोरों से तैयारी चल रही हैं। इसे लेकर उस दिन नई ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस बाबत निर्देश जारी किये हैं।
सीएम के आने पर ये रहेगा रूट
वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान 29 दिसंबर, 2021 को कायमगंज रोड़ से आने वाले वाहन आईटीआई चौराहा होते हुए सेंट्रल जेल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
कानपुर/कमालगंज रोड से आने वाले वाहन जिला जेल से सेंट्रल जेल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
रोजवेज बस स्टैंड की तरफ से बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई जाने वाली बसे बस स्टैंड से कादरीगेट होते हुए पांचालघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।
बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई से आने वाली रोडवेज बसें पांचालघाट से होकर कादरीगेट होते हुए बस स्टैंड आएंगी।
आगरा एवं कानपुर जाने वाली रोडवेज बसें लाल गेट होते हुए आईटीआई चौराहे से सातनपुर मंडी सेंट्रल जेल होकर अपने रूट पर जाएंगी।