उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कॉलेज के छात्रों और स्कूली छात्राओं द्वारा गुपचुप ढंग से चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मेरठ जिले की तुलसी कॉलोनी में मंगलवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। तीन जोड़ों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में सभी को परिजनों हालांकि, बाद में सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
तुलसी कॉलोनी में कुछ छात्र किराए पर रहते हैं। मंगलवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा और तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। एक लड़की स्कूल ड्रेस में मिली। मकान से शराब व बीयर की खाली बोतलें भी बरामद हुईं।
कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि यहां लड़के शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। मना करने पर आरोपी युवक साथियों को बुला लेते हैं और गाली-गलौज करते हैं। इसके बाद, कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि तीनों युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।