स्पीकर ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल का निलंबन किया वापस, जानें निलंबन की वजह

झारखंड देश
Spread the love

रांची। विपक्ष के हंगामे के बाद भाजपा विधायक मनीष जायसवाल का विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबन वापस हो गया है। स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने उन्हें सदन में आने की अनुमति दे दी है। इससे पहले विपक्ष के हंगामे और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने स्पीकर से विधायक जायसवाल का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया, जिसके बाद स्पीकर ने यह निर्देश दिया।

यहां बता दें कि एक दिन पूर्व में सदन में प्रोसेडिंग पेपर फाड़ने के आरोप में विस स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने उन्हें मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया था। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया था। आज उनके निलंबन को वापस ले लिया गया है।