आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में 12 से 26 दिसंबर तक पूरे देश में शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 दिसंबर को झारखंड के लोहरदगा जिले में शौर्य पथ संचलन सह हिंदू एकता रैली निकाली गई। यह ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवाटोली, मिशन चौक, अपर बाजार, बड़ी मस्जिद, स्टेट बैंक, नगरपरिषद कार्यालय, वीर शिवाजी चौक, अजय उद्यान होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंची।
रैली के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह सजग था। स्टेट बैंक चौक के पास ही बैरिकेड कर दिया गया था, ताकि रैली को आगे जाने से रोका जा सके। रैली के गुजरने वाले मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे।
ज्ञात हो कि इस रैली को लेकर लोगों में कई प्रकार की आशंकाएं थी। स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि कहीं 23 जनवरी, 2020 में हुए दंगा की पुनरावृत्ति नहीं हो जाय। इसकी वजह से जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में लगे रहे। हालांकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ।
रैली में भारी संख्या में लोहरदगा, गुमला, लातेहार, रांची, हजारीबाग समेत पूरे झारखंड से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदधारी एवं सदस्य पहुंचे थे। रैली के आगे और पीछे जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
रैली में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल, बजरंग दल संयोजक विपुल कमेड़ा, सह संयोजक सचिन साहू, रितेश साहू, प्रदीप राणा, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, चैतन्य ब्रह्मचारी प्रांत मार्गदर्शक, सच्चिदानंद झारखंड संचालन, दिनेश्वर विभाग कार्यवाहक गुमला, मनोज दास लोहरदगा जिला संचालक, राम प्रताप विभाग संगठन मंत्री गुमला, कार्तिक जिला संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी प्रखंड अध्यक्ष समेत पदधारी एवं सदस्य मौजूद थे।