पंजाब। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वे अपशब्द बोल बैठे।
सिद्धू राज्य में अगले साल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। आज वे उम्मीदवारों के चयन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर रहे थे।
वायरल हर वीडियो में नजर आ रहा है कि सिद्धू चंडीगढ़ में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेबर कार्ड के वितरण को लेकर सवाल होता है। जवाब में कांग्रेस नेता अचानक अपशब्द का इस्तेमाल करते देखे गए।