बगहा। पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में शिक्षा परियोजना कार्यालय के एक क्लर्क को 45 हजार रुपये घूस लेते निगरानी ने गिरफ्तार किया है। निगरानी के हत्थे चढ़ा गुड्डू कुमार सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के लिए काम करता था।
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्चतर माध्यमिक राज बरिया बगहा के सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद का वेतन कुछ महीनों से रुका था। शिक्षक को वेतन दिलवाने के लिए डीपीओ ने बीआरपी गुड्डू कुमार के माध्यम से घूस की राशि 45 हजार रुपये की मांग की थी। इसपर शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी से की, जिसके बाद निगरानी विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन कर घूस लेते हुए बीआरपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।