बेंगलुरु। कर्नाटक के बेलगावी के एक चर्च में एक शख्स धारदार हथियार लेकर घुस गया। वह चर्च के प्रभारी फादर फ्रांसिस डिसूजा का पीछा कर रहा था। उसे देखते ही प्रभारी वहां से भाग गए। इस पूरे वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा था कि हथियारबंद व्यक्ति कुछ देर तक उनका पीछा करता है, लेकिन बाद में भाग जाता है।
इस घटना के बारे में पुलिस शिकायत के बाद, चर्च को सुरक्षा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, चर्च के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है। जांच की जा रही है। बंगलौर के आर्चडायसी के प्रवक्ता जे ए कंथराज ने इस घटना को खतरनाक और परेशान करने वाला करार दिया है।