मुंबई। मुंबई में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराने का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को ICC की रैंकिंग में भी मिला है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने के साथ ही भारत नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।
बता दें, सीरीज के पहले न्यूजीलैंड की टीम 126 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर थी। जबकि 119 रेटिंग प्वाइंट रखने वाली भारतीय टीम अब 124 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। कीवी टीम पांच अंकों के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
भारत ने अब तक विराट कोहली के नेतृत्व में घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए सिर्फ दो टेस्ट गंवाए हैं जबकि उनकी कप्तानी में आज भारत ने 24वां टेस्ट जीता है।
ये है ICC मेंस टेस्ट टीम रैंकिंग की सूची