मोबाइल की लगी ऐसी लत, 5 दिन से नींद-प्यास सब गायब, घरवालों को भी नहीं पहचान रहा!

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के एक 20 साल के युवक को मोबाइल की ऐसी लत लगी कि वह अब मानसिक रोगी बन गया है। चूरू जिले के साहवा कस्बे का युवक इस कदर मोबाइल की लत में है कि ना ही अपने घरवालों को पहचान रहा है और ना ही कुछ बोल पा रहा है। पिछले एक महीने से अपना काम धंधा छोड़कर मोबाइल में लगा युवक पांच दिन से सो भी नहीं पाया है। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां मनोचिकित्सक के द्वारा युवक का इलाज शुरू किया गया है।

युवक के परिवार में चाचा अरबाज ने बताया कि 20 वर्षीय अकरम गांव में ही बिजली की मोटर वाइडिंग का काम करता है। पिछले एक महीने से अकरम अधिकतर समय मोबाइल पर बिताने लगा था। मोबाइल के चलते उसने अपना काम भी छोड़ दिया था। परिजनों द्वारा बार-बार कहने पर भी वह मोबाइल को नहीं छोड़ता था।

वहीं पिछले कुछ दिनों से तो वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर चैट और गेम खेलता रहता। इस कारण उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था। अकरम की मां ने बताया कि अब तो अकरम खाना भी नहीं खा रहा, रात को जब खाना देने कमरे में जाती हूं तो खाने को बेड से फेंकने लगता था। इस संबंध में मानसिक रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इलाज शुरू किया गया है।