चाईबासाः ब्रेक के बदले दबा दिया एक्सीलेटर, तालाब में जा घुसी कार, दो की दम घुटने से मौत

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। चाईबासा में शनिवार की आधी रात कार का ब्रेक दबाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और कार तेज रफ्तार में तालाब में जा घुसी। घटना में कार पर सवार दो लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। दोनों एक शादी पार्टी से लौट रहे थे। मृतकों में डिलियामिरचा गांव की दूधनाथ तियू और दामोदर तियू उर्फ रोंडे शामिल हैं।

मारूति 800 पर सवार होकर वे एक शादी की पार्टी से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस बीच ही मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डिलियामिरचा के पास तालाब में कार घुस गयी। कार पर सवार भीम तियू ने किसी तरह से कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी, जबकि बाकी के दोनों की मौत हो गयी। भीम तियू का कहना है कि गांव के मुंडा खुद ही कार चला रहे थे। कार का ब्रेक दबाने की जगह एक्सीलेटर दब गया था। इस कारण से कार रफ्तार में आ गयी और तालाब में जा घुसी।

घटना के बाद परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि साक्ष्य को छिपाने के लिए तालाब में कार को धकेल दिया गया है। पुलिस जांच करके मामले का खुलासा करे। घटना की जानकारी पाकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने कार को सुबह के 3 बजे किसी तरह से तालाब से बाहर निकाला और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भीम का कहना है कि कार पर सवार होकर पांच लोग चुरगुईलागिया में एक शादी पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे। सभी लोग रात के 10 बजे वहां पहुंचे थे। लौटते समय पागला नामक व्यक्ति को उनके घर पर छोड़ने के बाद गांव के मुंडा समेत तीन लोग कार पर सवार थे।