साहिबगंज। इस समय की बड़ी खबर यह है कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या केस में सीबीआइ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को साहिबगंज में सीबीआइ टीम ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की। पंकज मिश्रा से दोपहर 12 बजे तक पूछताछ की गयी। उनसे क्या पूछताछ हुई, इस बारे में सीबीआइ ने कोई भी जानकारी नहीं दी। पंकज मिश्रा को पूछताछ के बाद जाने दिया गया।
यहां बता दें कि रूपा की मां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दो बैचमेट महिला दारोगा पर गंभीर आरोप लगाये थे। यह आरोप लिखित में हैं। इस आरोप पर सीबीआइ ने पंकज मिश्रा को बुला कर पूछताछ की।