- विभिन्न प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्र की कनेक्टिविटी में होगा सुधार
जमशेदपुर। आम लोगों की कनेक्टिविटी और इंटरनेट की समस्या जल्द दूर होगी। मोबाइल स्टेयरिंग कमेटी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्र में 17 टावर लगाने की मंजूरी दे दी है। उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में 23 नवंबर को DeGS अंतर्गत मोबाइल स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में मोबाइल टावर लगाने एवं इससे जुड़े विषयों के समाधान पर चर्चा की गई। उपस्थित टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि से सरकारी विभागों से दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक भी लिया गया। मोबाइल टावर लगाने को लेकर लोगों से जुड़ी शिकायतें भी सुनी गई।
आमजनों द्वारा टावर लगाने से जुड़ी शिकायतों में मोबाईल टावर के रेडिएशन को लेकर भी शिकायतें थी। इसपर टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति TERM Cell पोर्टल पर जाकर किसी भी टावर के रेडिएशन लेवल के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर का रेडिएशन स्तर हमारे मोबाइल फोन की बैटरी लो होने के बाद होने वाले रेडिएशन से भी कम होता है। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक नहीं है। फिर भी कोई व्यक्ति अपने नजदीकी मोबाइल टावर के रेडिएशन स्तर की जांच कराना चाहता है, तो वह TERM Cell पोर्टल पर निर्धारित फीस के साथ आवेदन कर सकता है।
निदेशक एनईपी द्वारा बैठक में बताया गया कि कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र में 17 टावर लगाने की अनुमति प्रदान की गई है। अन्य 24 आवेदनों को कमेटी के सदस्यों के समक्ष भेजा गया है। सभी टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे किसी जमीन पर टावर लगाने से पहले सभी संबंधित पक्षों से जरूरी कागजात प्राप्त कर लें। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करें, ताकि भूमि विवाद संबंधी मामले नहीं रहें। बैठक में बीएसएनएल, जियो, एयरटेल तथा अन्य संबंधित टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।