पटना। राजधानी पटना में सुबह-सुबह कोहरे के कारण दो ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना खुसरुपुर थाना क्षेत्र के तप्पा स्थान की है, जहां फतुहा बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग कार्तिक स्नान करने गंगा घाट जा रहे थे। घटना के बाद दोनों ऑटो के ड्राइवर ऑटो लेकर भाग निकले।
घायलों में बैकठपुर पंचायत के गोबिंदपुर निवासी बसंती देवी, सिंप्पी कुमारी, प्रमिला देवी, ब्यूटी कुमारी, खुसरुपुर के निमतल निवासी लालमुनि देवी, बैकठपुर निवासी बेबी पांडेय शामिल हैं।